लाॅकडाउन में नागदा प्रशासन सख्त, नियम पालन नहीं किया तो दुकान होगी सील

नागदा। कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण लाॅकडाउन के दौरान नागदा प्रशासन मुस्तैद है। जहां एक ओर पुलिस निरंतर लोगों को नियम पालन करने की अपील कर रही है तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा ले रहे हैं। नागदा एसडीएम आर पी वर्मा ने लोगों की सुरक्षा को लेकर मुख्य जगहों का भ्रमण किया।

नागदा एसडीएम आर पी वर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी को चार भागों में बांटने का आदेश दिया था जहां लोगों के बीच गेप को मुख्य मद्देनजर रखा गया है। जानकारी दी गई कि व्यापारियों को अपनी दुकान के सामने लोगों को खड़े होने के लिए गोल घेरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं आदेशों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ दुकान सील कर एफआईआर दर्ज करने की हिदायत दी गई।

You May Also Like

More From Author