संजय गांधी पावर प्लांट में मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली के संजय गांधी पावर प्लांट के कोल हापड में लगे मजदूरों को सुरक्षा उपकरण के आभाव में काम करते देखा गया है। दरअसल संजय गांधी बिजली उत्पादन गृह की यह तस्वीरें है जहां जहाँ मजदूरों द्वारा किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण का उपयोग ना करते हुए काम किया जा रहा है जो कि उनकी जान के साथ खिलवाड़ माना जा सकता है।

  • हर दिन सैकड़ों की संख्या में काम करते हैं मजदूर
  • सुरक्षा उपकरण नहीं कराए जाते उपलब्धः मजदूर
  • सीएमडी मंजीत सिंह ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया

बता दें की कोलहापढ़ में 1 दिन में 4 से 5 ट्रेन लग सकती है, जिसका टेंडर 600 लेबर का होता है। एक ट्रेन में 120 तथा एक बोगी में 5 श्रमिक लगते हैं। इन श्रमिकों को सुरक्षा के मद्देनजर किसी प्रकार के उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।

कुछ दिनों पहले प्लांट भ्रमण पर आए सीएमडी मंजीत सिंह से कोल हापड में लगे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर जब सवाल पूछा गया तो सीएमडी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि अब देखना होगा कि क्या आखिर मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author