शिवसेना के एकमात्र केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने दिया स्तीफा, शिवसेना-एनडीए गठबंधन में दरार

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट के मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी खींचतान जारी है। वहींसियासी खींचतान के बीच शिवसेना से मोदी कैबिनेट के एक  मात्र मंत्री अरविंदसावंत ने अ ब स्तीफा दे दिया है जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि शिवसेना और एनडीए के गठबंधन में दरारा देखने को मिल रही है।

अरविंद सांवत ने ट्विीट के जरिए मंत्री पद से स्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को साझा किया है। सांवत ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष और शिवसेना प्रमुख के बीच 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, जिसमेंसीएम पद भी शामिल था , लेकिन बीजेपी ने इस बात को नकारा जिससे ठाकरे परिवार को ठेस पहुंची। हालांकि सांवत ने अपना त्यागपत्र, पीएम मोदी के नाम सौंप दिया है।

वहीं इन सभी के बीच चर्चा में है कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है। हालांकि, पार्टी सरकार में भले ही शामिल न हो, पर वह अपने लिए स्पीकर का पद मांग सकती है। आपको बता देंकि कांग्रेस की अंतरिम  अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक में शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया।

वहीं मोदी कैबीनेट से स्तीफा देने से पहले भी अरविंद सावंत ने लिखा था कि – शिवसेना का पक्ष सच्चाई है, और इतने झूठे माहौल में वह केंद्र सरकार में नहीं रहना चाहते इसीलिए वह केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

You May Also Like

More From Author