बिहार में 15 मई तक कम्पलीट लाॅकडाउन, क्या दूसरे राज्यों में होगा ?

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कारण बुरा हाल है और 3 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद हालातों को देखते हुए टोटल लाॅकडाउन की चर्चा जमकर हो रही है, ऐसे में बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 मई तक संपूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया है।

सीएम नितीश कुमार ने लिखा कि – कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कंपलीट लाॅकडाउन का पक्ष रखा है। राहुल गांधी ने कहा कि – देश में कंपलीट लाॅकडाउन ही लोगों की जान बचा सकता है। भारत सरकार समझ नहीं रही है। कोरोना के इस प्रसार को केवल फुल लाॅकडाउन से ही रोका जा सकता है।

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि ‘‘कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए’’ केंद्र और राज्य सरकारें जनहित में लाॅकडाउन लगाने पर विचार कर सकती हैं। बहरहाल, उच्चतम न्यायालय ने उनसे कहा कि अगर वे लाॅकडाउन लगाना चाहते हैं तो पहले से व्यवस्था करनी होगी ताकि गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

इसी बीच मध्यप्रदेश में 5 मई से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं के टीकाकरण अभियान शुरू करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। दरअसल यह अभियान 1 मई को शुरू होना था लेकिन वैक्सीन के डोज नहीं आने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। सरकार का दावा है कि कोविशील्ड के 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन के 52 लाख 25 हजार डोज खरीदने का आॅर्डर दिया गया है।

You May Also Like

More From Author