कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 अप्रैल से होगा शुरू | Covishield Third Phase from 1st April

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू होना जा रहा है जिसके तहत 45 साल से अधिक वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। जानकारी दी गई कि 1 से 1.5 साल तक मास्क लगाना होगा। आंकड़ों की बात करें तो अब तक 80 लाख लोगों को कोविड शील्ड का दूसरी डोज दिया जा चुका है।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि टास्क फोर्स एवं वैज्ञानिकों की सलाह के आधार पर फैसला लिया गया है कि 1 अप्रैल के बाद 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ती जो बीमार है या नहीं उन सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी दी गई कि कोई भी सर्टीफिकेट लाने की जरूरत नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री बोले कि केन्द्र सरकार, जिन राज्यों में ज्यादा केस आ रहे हैं उन सरकारों से सम्पर्क मे हैं और हर संभव रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि वैक्सीनेशन के दौरान पहले डोज के बाद 6 सप्ताह में ही दूसरा डोज लिया जाना चाहिए। जबकि अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि कोविड शील्ड का डोज 4 से 8 सप्ताह के दरमियान लेना ठीक माना गया है।

वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो प्रदेश में 24 घंटे में 1 हजार 502 नए मामले सामने आए है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर टाॅप चार शहरों में शुमार हैं जहां सबसे अधिक सुरक्षा बरतने के प्रयास जारी हैं।

You May Also Like

More From Author