Kisan Andolan: अल्टीमेटम देकर 8 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान

नई दिल्ली। कृषि कानून को वापस लेने सहित 5 बड़ी मांगों को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बाद अब 8 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि विज्ञान भवन में सरकार ने 5वी दौर की वार्ता बुलाई है लेकिन वहीं इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर भारत बंद का अलटीमेट दिया गया है।

वहीं पीएम आवास पर हाई लेवल की मीटिंग भी आयोजित की गई जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।

दोपहर 2 बजे किसानों के साथ सरकार द्वारा बैठक की जाएगी। यूपी के फ्लाईओव्हर को किसानों ने बंद कर रखा है जबकि केवल इमरजेंसी सर्विस को सुविधा दे जा रही है। किसान अपने साथ महिनों का राशन लेकर आए है और लम्बे समय के आदोलन की रणनीति बनाई गई है।

You May Also Like

More From Author