दिल्ली में लागू ऑड-ईवन सिस्टम, जानें क्या है सिस्टम ? क्या करें क्या ना करें ?

दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए ऑड-ईवन (Odd-even) योजना शुरू हो गई है। ऑड-ईवन का पहला दिन 4 तारीख होने की वजह से सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ 2, 4, 6, 8, 0 नंबर वाली गाड़ियां ही दौड़ती दिखाई दीं। प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली में वाहनों का ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया गया है। बता दें कि इन दिनों दिल्ली में काफी प्रदूषण है जिसकी मुख्य वजह पराली जलाने के साथ ही बीते दिनों मनाई गई दिवाली मानी जा रही है। 5 नवंबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी. यानि 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को वहीं कारें चलेंगी जिनका आखिरी डिजिट ऑड हो।

ऑड-ईवन नियम को तोड़ने पर 4000 रुपये जुर्माना देना होगा. दोपहिया वाहनों, महिलाओं और इमरजेंसी वाहनों को ऑड-ईवन से छूट दी गई है जबकि रविवार के दिन ऑड-ईवन लागू नहीं होगा। ऑड-ईवन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार दो हज़ार अतिरिक्त बसें चला रही हैं। दिल्ली मेट्रो भी रोज़ाना 61 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को इस स्कीम में सहयोग देकर दिल्ली के प्रदुषण को कम करने की अपील की है।

सीएम केजरीवाल ने लिखा कि – मेरे दिल्ली के लोगों पर मुझे गर्व है। उन्होंने मुश्किल से मुश्किल काम भी इतनी सहजता से कर दिखाए

जिन लोगों को ऑड-ईवन से छूट उनमें  राष्ट्रपति – उप राष्ट्रपति – प्रधानमंत्री – मुख्य न्यायाधीश – राज्यपाल – उप राज्यपाल दिल्ली – केंद्रीय मंत्री – राज्य व केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्री – लोकसभा अध्यक्ष – लोकसभा व राज्य सभा के नेता प्रतिपक्ष – डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा – डिप्टी चेयरमैन लोकसभा – सुप्रीम कोर्ट के जज – सीएजी – चेयरपर्सन यूपीएससी – दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व जज – पैरा मिल्ट्री फोर्स – एसपीजी सुरक्षा वाले वाहन – लोकायुक्त – एंफोर्समेंट वाहन – आपातकालीन सेवा वाहन – पायलट व एस्कोर्ट – एंबेसी के सीडी नंबर वाहन – राज्य चुनाव आयोग दिल्ली, चंडीगढ़ – चुनाव पर्यवेक्षक – चुनाव में लगे वाहन – केवल महिलाएं या 12 साल के बच्चों के साथ महिलाएं – स्कूल ड्रेस में बच्चों वाले वाहन- चुनाव आयुक्त  – पुलिस विभाग – परिवहन विभाग – रक्षा मंत्रालय की गाड़ी – मेडिकल वाहन – सिर्फ महिलाओं वाले वाहन – दिव्यांगों के वाहन – स्कूली बच्चों की गाड़ी – दो पहिया, यह सभी शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author