12 मई से चलेंगी कुछ ट्रेनें, होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार रेल सेवा शुरू करने जा रही है। भारतीय रेलवे ने आंशिक रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि 12 मई से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही है जिसमें चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बता दें कि इस तरीके से भारतीय रेल फिर पटरी पर आ जाइगी, जिसके लिए 11 मई की शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग होगी। बताया जा रहा है कि 12 मई से दिल्ली से कुल 15 शहरों के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनके लिए 11 मई की शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि करीब दो महीने के बाद एक बार फिर आम लोगों के लिए रेल सेवा शुरू की जा रही है।

12 मई से राजधानी दिल्ली से कुछ ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए 11 मई की शाम चार बजे से टिकट बुकिंग होगी। शुरुआती दौर में सिर्फ 15 ट्रेनों को चलाया जाएगा, जो राजधानी दिल्ली से ही चलेंगी तो। इस सुविधा में अहम बात यह है कि यात्री आॅनलाइन टिकट ही बुक करा सकेंगे, रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से कोई भी टिकट जारी नहीं किया जाएगा।

भारतीय रेलवे द्वारा नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी।

You May Also Like

More From Author