संसद में लगे जय श्रीराम के नारे, PM ने किया राम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्ट का ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के ट्रस्ट का ऐलान किया, जिस दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम जन्मभूमि के विवादित भीतरी और बाहरी भूमि पर रामलला का स्वामित्त्व है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार आपस में परामर्श करके सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित करें. मुझे इस सदन और पूरे देश को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज सुबह कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में अहम फैसले लिए गए।

You May Also Like

More From Author