6 राज्यों के श्रमिकों को राहत, पीएम मोदी ने शुरू किया रोजगार अभियान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्घ्या में अपने घर लौटे मजदूरों को अब मोदी सरकार ने रोजगार उपलब्घ्ध कराने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 50,000 करोड़ रुपए की रोजगार गारंटी देने वाले गरीब कल्घ्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है।

  • 6 राज्यों के 116 जिलों से चुने गए श्रमिक
  • 50,000 करोड़ रुपए का गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू

इस अभियान की शुरुआत बिहार के तेलिहार गांव से की गई है। बता दें कि शुरुआत में इस योजना के तहत 25,000 श्रमिकों को 125 दिनों तक रोजगार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया।

इस अभियान के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओड़िशा के 116 जिलों में प्रत्येक से 25,000 श्रमिकों को चुना गया है, जिनको साझा सेवा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिये जुड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की 25 योजनाओं को एक साथ लाया जाएगा और ये श्रमिक ग्राम पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और जल संरक्षण परियोजनाओं में काम करेंगे।

You May Also Like

More From Author