Rapid Rail : दिल्ली-यूपी वासियों को रैपिड रेल की सुविधा, दूध और सब्जी की भी होगी ढुलाई

Rapid Rail Corridor : दिल्ली में मेट्रो के बाद अब एक और नई सुविधा लोगों के लिए शुरू होने वली है और वो है रैपिड रेल. दिल्ली-एनसीआर को जोड़ने वाली रैपिड रेल का शॉर्ट ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

6 कोच वाली इस रैपिड रेल का लुक सामने से एकदम बुलेट ट्रेन की तरह जबकि साइड से इसे मेट्रो की तरह लुक दिया गया है.

82 किलोमीटर का ये आरआरटीएस कॉरिडोर करीब 14 किलोमीटर दिल्ली और 68 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के हिस्से को कवर करेगा.

खास बात ये भी है कि रैपिड रेल से सब्जी और दूध की ढुलाई भी की जाएगी जिससे सड़कों पर भारी वाहनों में कमी आएगी, इसके लिए कुछ वेयरहाउस भी बनाए जाएंगे.

हालांकि दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर रैपिड रेल को 2025 तक पूरी तरह चलने का प्लान तय किया गया है.

You May Also Like

More From Author