भारत-अमेरिका आर्मी का “युद्ध अभ्यास 2019”

ब्यूरो रिपोट। इन दिनों भारतीय सैनिकों का एक दस्ता अपना रणकौशल अमेरिका में दिखा रहा है। भारत और अमेरिका के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास (Yudh Abhyas 2019) 6 सितम्बर को वाशिंगटन में शुरू हुआ था जो सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच जारी रक्षा सहयोग का हिस्सा है। वाशिंगटन के ज्वॉइंट बेस लुईस मैककार्ड में यह अभ्यास चल रहा है जिसको युद्ध अभ्यास-2019 का नाम दिया गया है।

भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास की निरंतर अपडेट्स आ रही है जिसमें समय समय पर बताया जा रहा है कि किस तर ह भारत और अमेरिक एक दूसरे के एक्सपीरियंस को साझा कर दोनों देशों की सुरक्षा ताकत को बढ़ाने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच अमेरिका के वॉशिंगटन में संयुक्त अभ्यास कर रहे भारत और अमेरिकी सैनिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें दोनों देशों के सैनिक असम रेजिमेंट का मार्चिंग गीत गा रहे हैं और झूम रहे हैं। अमेरिकी सैनिक भी जिस आसानी के साथ हिंदी के मार्चिंग गीत को गा रहे हैं उससे साफ हो जाता है कि साथ-साथ ट्रेनिंग करते हुए दोनों देशों के सैनिकों में करीबी कितनी बढ़ गई है।

बता दें कि यह अभ्यास 18 सितंबर तक चलेगा जिसमें साझा युद्धकौशल, आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई और आपसी समन्वय पर जोर दिया जाएगा। यह भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण एवं रक्ष सहयोग है। इस युद्ध अभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे की विशेषज्ञता, नियोजन और संचालन क्रियान्वयन के अनुभवों काफी बारीकी से सीखेंगी।

इस अभ्यास का मुख्य उद्देशय दोनों देशों की सेनाओं के बीच आतंक विरोधी अॉपरेशन में दक्षता को बढ़ावा देना है। यह अभ्यास भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त रूप से चलने वाले सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण और रक्षा सहयोग प्रयासों में सेएक  है जो कि 18 सितंबर को खत्म होगा।

यूएस और इंडिया आर्म फोर्स के बीच, ज्वॉइंट बेस लुईस मैककार्ड में युद्धाभ्यास 2019 आयोजित किया गया है। ऐम है कि बैटल प्रोसीजर को समझकर हाई लेवल एबिलिटी हासिल करे, जिससे की काउन्टर टेरर आॅपरेशन को अंजाम दिया जा सके दोनों देशों की सेना के बीच काउन्टर टेरर आॅपरेशन में अच्छे समन्वय और अमरीकी सेना के अनुभवन से काफी कुछ सीखने की कामना है।

You May Also Like

More From Author