मोदी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें, सिंधिया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 13 जून। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीएम नरेन्द्र मोदी, मंत्री मंडल में शामिल कर सकते हैं। हाल के दिनों में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुई बैठकों के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी कैबिनेट का विस्तार होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस की मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे, उनके पास बड़े विभागों की कमान रही है ऐसे में अब बीजेपी में शामिल होने के बाद मोदी कैबिनेट के विस्तार में सिंधिया को जगह मिलने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

हाल की बात करें तो वर्तमान में 4 केन्द्रीय मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को एलजीपी नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद अक्टूबर 2020 में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था।

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास पहले से ही 3 मंत्रालय कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज हैं जबकि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद सितंबर 2020 से खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी तोमर के पास ही है।

तीसरी ओर, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के पास पर्यावरण के अलावा नवंबर 2019 से भारी उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी है। पहले इस पद की जिम्मेदारी शिवसेना के अरविंद सावंत के पास थी, लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वहीं चैथी जगह, केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू, आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

हालांकि अब देखना होगा कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में आखिर किन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाती है, क्योंकि 2022 में उत्तरप्रदेश चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में शामिल नेता अभी से तैयारी कर रहे हैं।

 

You May Also Like

More From Author