पाली के घेनड़ी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद

घेनड़ी। पाली जिले के ग्राम घेनड़ी में गोचर भुमी, नाड़ी और तलाब में मिट्टी का अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है, वहीं भूमाफियाओं पर प्रशासन लगाम कसने में नाकामियाब नजर आ रहा है।

  • बिना किसी खौफ के किया जा रहा अवैध खनन
  • जेसीबी की मदद से की जा रही खुदाईः पूर्व सरपंच
  • धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध खनन और परिवहन

दरअसल रानी तहसील के ग्राम घेनडी में भूमाफियाओं द्वारा गोचरभुमी, नाडी, तलाब सहित नदी से दिन रात मिट्टी तथा रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। घेनड़ी पुर्व सरपंच, जोर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है जबकि बिना किसी खौफ के परिवहन किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन होने का आरोप लगाया गया।

You May Also Like

More From Author