लाॅकडाउन में व्यापारी ने बंजर जमीन को बनाया उपजाऊ

पाली। जिले के मारवाड़ अंतर्गत ग्राम दुदोड़ में कोरोना काल के समय एक व्यापारी ने अपनी लगभग 9 एकड़ बंजर जमीन को उपजाउ बनाते हुए फार्म हाउस में तबदील कर दिया है।

  • अपने गृह ग्राम दुदोड़ पहुंचे व्यापारी सेसाराम देवड़ा
  • सूरत में कपड़ा व्यापारी हैं सेसाराम देवड़ा
  • 9 एकड़ बंजर पड़ी जमीन पर फार्म हाउस बनाया

दरअसल लाॅकडाउन के चलते कारोबार बंद होने के बाद सूरत के कपड़ा व्यापारी सेसाराम देवड़ा ने लाॅकडाउन के समय व्यापारी प्रभावित होने के कारण अपने गृह ग्राम दुदोड़ में लगभग 9 एकड़ बंजर पड़ी जमीन को फार्म हाउस में तबदील करते हुए खेत में एक तालाब बनाया और बंजर भूमि पर खेती करने शुरू करते हुए व्यापारियों को संदेश दिया है।

बताया गया कि फार्म हाउस में लगभग 400 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है जबकि पशु पक्षियों के लिए भी अलग अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।

You May Also Like

More From Author