संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान दुदोड़ में मदद् के लिए आगे आए समाजसेवी

पाली – जिले संपूर्ण लाॅकडाउन के चलते कई ग्राम के रहवासियों को राजमर्रा की चीजें उपलब्ध नहीं हा पा रही है जिसके चलते अब समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधि आगे आकर ग्रामीणों की मदद् कर रहेहैं। पाली जिले के ग्राम दुदोड़ में ठहरे बाहरी मजदूरों को ग्राम सरपंच लक्ष्मण मेघवाल, सरवन सरगरा, भैराराम देवड़ा द्वारा भोजन पैकेट वितरित किए गए। जानकारी के मुताबिक भोजन पैकेट में आटा, दाल, चाय पत्ती, शकर, चावल, तेल तथा मसाले दिए गए हैं। बताया गया कि एक पैकेट में एक सप्ताह के लिए परिवार के तीन लोगों का भोजन उपलब्ध है जिस सामाजिक कार्य में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला।

You May Also Like

More From Author