प्रसाद के लिए बड़ा ही पवित्र माना जाता है इलाइची दाना

हरिद्वार। इलाइची दाना अक्सर प्रसाद के रूप में धार्मिक स्थलों पर चढ़ाया जाता है, चाहे धर्म कोई भी हो लेकिन ऐसा माना जाता है कि अराध्य देव को कुछ मीठा प्रसाद के रूप में चढ़ाना चाहिए जिसके लिए इलाइची दाना को सबसे उपयुक्त माना जाता है। इलाइची दाना चीनी और बुरे को मिलाकर बनाया जाता है जिससे ज्यादा तर मुस्लिम समुदाय के लोग ही बनाते हैं अगर देखा जाए तो अपने आप में इलाइची दाना एक धार्मिक सौहार्द की भी निशानी है जिसे बिना किसी भेदभाव सभी धर्म के लोगों द्वार प्रयोग किया जाता है और प्रसाद के लिए बड़ा ही पवित्र माना जाता है। VIDEO

You May Also Like

More From Author