वाराणसी के बाद अब हरिद्वार में होगी भूमिगत विद्युत लाइन

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाले 2021 महाकुंभ से पहले बिजली के तारों के जाल से हरिद्वार आजाद हो जाएगा, जिसके लिए इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत 388.49 करोड़ की परियोजना का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार में शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभाक्षेत्र वाराणसी  के बाद हरिद्वार देश का ऐसा दूसरा शहर होने जा रहा है जहाँ विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। योजना के अंतर्गत पूरे हरिद्वार शहर में कुंभ से पहले लगभग 300 किलोमीटर की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना है।

वहीं दूसरी ओर जम्मू बस स्टेंड के ग्रेनेड हमले में हुई हरिद्वार के मोहम्मद शारिक मृत्यु के बाद सीएम रावत ने श्रद्धांजलि दी तथा दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने की बात कही।

You May Also Like

More From Author