सोमवती अमावस्याः हरिद्वार में गंगा घाट पर पसरा सन्नाटा

हरिद्वार। कोरोना काल में विश्व के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिद्वार के हर की पौड़ी पर सोमवती अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं को गंगा में स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि इससे पहले भी विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले को स्थगित कर दिया गया है।

  • अमावस्या पर गंगा स्नान का रहता है विशेष महत्व
  • कोरोना काल में नहीं दी गई स्नान की अनुमति
  • 4 जिलों में लाॅकडाउन, हरिद्वार की सीमाएं सीज़
  • हर की पौड़ी के सभी मंदिर बंद रखे गए

बता दें कि सावन सोमवार पर सोमवती अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है, लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा की दृष्टि से इस बार श्रद्धालुओं को गंगा नदी में स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके चलते गंगा घाट पर सन्नाटा पसरा रहा।

4 जिलों में लाॅकडाउन के बाद हरिद्वार की सभी सीमाएं सीज की गई हैं, तथा विशेष हर की पैड़ी क्षेत्र को पूर्ण तरह से प्रतिबंधित घोषित किया गया है, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति हरिद्वार के घाटों पर स्नान करता नही दिख रहा है, जबकि हर की पौड़ी के सभी मंदिर भी बंद रखे गए हैं।

You May Also Like

More From Author