एक गांव ऐसा जहां विधवा महिलाएं रखती हैं करवा चौथ का व्रत

राजस्थान का एक जिला ऐसा भी है जहां पर विधवा महिलाएं भी करवा चौथ का पर्व मनाती है. दरअसल देश के लिए जान न्यौछावर कर चुके सैनिकों की पत्नियां अपने पति की याद में करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ये कहानी है राजस्थान के झुंझुनू गांव की जहां पर महिलाएं अपने शहीद पति की याद में करवा चौथ का निर्जला व्रत रखकर पूजन अर्चना करती हैं.

बताया जाता है कि करीब डेढ़ सौ साल पहले इस गांव में एक ब्राम्हण युवक अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोका और विवाद के दौरान युवक की हत्या कर दी गई. अपने पति की मौत के बाद नवविवाहित महिला ने यहां श्राप दिया कि अगर यहां कोई सुहागिन करवाचौथ का व्रत रखेगी, तो वह भी उसकी तरह विधवा हो जाएगी.

इस घटना के बाद गांव में अनहोनी शुरू होने लगी. यही नहीं कई नव विवाहित महिलाएं विधवा तक हो गईं. ये सब देखकर गांव के बुजुर्गों ने इसे श्राप मान लिया और इसके बाद यहां ना तो विवाहित महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती हैं और ना ही शृंगार करती हैं. हालांकि आखिर इस कहानी में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन जो परम्परा चली आ रही है उसे महिलाओं द्वारा निभाया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author