Life On Moon : इंसानी पुतले के साथ चंद्रमा के चारों तरफ घूमकर वापस आया स्पेसक्राफ्ट

Life On Moon, Artemis 1 Mission – एक बार ​फिर चांद पर इंसान को उतारने के लिए पहला मिशन पूरा हो चुका है और 2025 में नासा एस्ट्रोनॉट्स के साथ स्पेसक्राफ्ट को चांद पर भेजेगा। नासा का Orion Spacecraft चंद्रमा के चारों तरफ अपनी 25 दिन से ज्यादा की यात्रा पूरी करने के बाद धरती पर लौट आया है। खास बात ये है कि इस स्पेसक्राफ्ट में एक मैनेक्विन बिठाया गया था जो कि इंसान के आकार का पुतला है। धरती पर लैंडिग के बाद स्पेसक्राफ्ट को केनेडी स्पेस स्टेशन लेजाया गया है जहां उसका टे​स्टिंग की जाएगी जिसमें ये पता लगेगा कि आखिर इंसानी पुतले पर स्पेस में क्या असर पड़ा। हालांकि 2024 में अर्टेमिस-2 को एक बार फिर चांद पर भेजा जाएगा तो वहीं इसके एक साल बाद 2025 में अर्टेमिस-3 को एस्ट्रोनॉट्स के साथ चंद्रमा पर भेजा जाएगा। हालांकि ओरियन स्पेसक्राफ्ट इंसानों की स्पेस यात्रा के लिए बनाया गया है जो कि हाल ही में हुए मिशन के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़े इतनी लंबी यात्रा करने वाला पहला अंतरिक्षयान बन गया है।

You May Also Like

More From Author