स्वच्छता में फिर नंबर-1 इंदौर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया पुरस्कार

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जानी वाली इंदौर ने एक बार फिर देश के सबसे साफ शहर में शुमार हो गया है. सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर नंबर-1 बन गया है. पांचवीं बार इस तमगे को पाना वाकई ये प्रदेशवासियों और शहर वासियों के लिए गर्व की बात है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 परिणाम की घोषणा के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर को यह अवार्ड दिया.

राष्ट्रपति ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इस वर्ष इंदौर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. प्रथम पुरस्कार प्राप्त करना तो प्रशंसनीय है, लेकिन लगातार 5 बार पहले नंबर पर बने रहना किसी भी शहर के लिए बड़ी बात है. इस अवार्ड के मिलते है ही इंदौरवासियों में खूशी की लहर दौड़ गई और मिठाई खिलाकर सफाई कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी.

वहीं इसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर इंदौरवासियों को बधाई दी है – “अरे वाह भैया, छा गया अपना इंदौर फिर से… इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को. बधाई इंदौर.”

You May Also Like

More From Author