20 लाख रूपयों में दोमुंहा सांप, इंदौर पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने दोमुंहे सांपों के साथ तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरों द्वारा इन सांपों को धार के एक गांव से खरीदा गया था जिसके बाद उन्हे करीब 20 लाख रूपयों में बेचने की प्लानिंग की जा रही थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक ग्रामीण से इन आरोपियों ने दो मुंहा सांप 1 लाख रूपयों में खरीदा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राम मेडकवास के आगे इनोवेटिव स्कूल के पास से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक बाइक और 30 हजार रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं।

आरोपियों से पूछताछ जारी – पुलिस ने बताया कि किन किन जगहों पर आरोपियों ने पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और दूसरे तस्करों तक भी पहुंचने की संभवना जताई गई है।

ये आरोपी पकड़े गए – छगनलाल पिता हीरालाल तिवडिया उम्र 37 साल निवासी हरनिया खेड़ी थाना किशनगंज जिला इंदौर। दिनेश पिता छगनलाल डोडियार उम्र 36 साल निवासी ग्राम जानापाव कुटी थाना मानपुर जिला इंदौर। विनोद पिता रामेश्वर मोरोलिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम बजरंग कॉलोनी संजय जलाशय रोड वार्ड क्रमांक 17 पीथमपुर जिला धार। महेशचंद पिता शंकरलाल चौहान उम्र 44 साल निवासी बाछनपुर थाना सागरकुटी जिला धार।

You May Also Like

More From Author