BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिले फडणवीस, महाराष्ट्र CM पद को लेकर सरगर्मी तेज

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार पर बीजेपी और शिवसेना जारी गतिरोध के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने केंद्रीय गृहमंत्री और BJP अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की.  जहां एक ओर CM फडणवीस ने अमित शाह से किसानों के लिए मदद की मांग की, तो वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनाने तथा सीएम पद को लेकर भी चर्चा की. बता दें कि चुनाव नतीजों में BJP ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 सीटें, एनसीपी ने 54 सीटें, कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं, लेकिन बहुमत का आंकड़ा 145 है.

इस पूरे सियासी ड्रामे के बीच जो एक बात ध्यान रखने वाली है वो है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है. चर्चा में है कि शिवसेना, NCP और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की विकल्प पर भी विचार कर रही है, जिस बीच शिवसेना नेता और एनसीपी प्रमुख के बयान का दौरा जारी है। देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मैं नई सरकार के गठन पर किसी से भी कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

You May Also Like

More From Author