पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय को भीड़ ने घेरा, जमकर हुआ विरोध

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीते दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते समय मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने घेर लिया, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों ओर भीड़ से घिरे कैलाश विजयवर्गीय और सुरक्षा कर्मी मौके से किसी भी तरह निकलने की जद्दोजहद कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को लेकर खुद बात कही है कि मुर्शिदाबाद जाते हुए जो कुछ घटा वो राजनीतिक जीवन का न भूलने वाला वाकया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उनकी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा थी और प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। विजयवर्गीय ने बताया कि एसपी और डीजी को फोन लगाने पर उन्होने फोन नहीं उठाया जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह को इस बात की सूचना दी गई तब जाकर उन्हे सीआईएसएफ की प्रोटेक्शन मिली, और स्थानीय लोगों की मद्द से बाहर निकल सके।

बता दें भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंचे थे जहां भारतीय जनता पार्टी के बंगाली हिंदू कार्यकर्ताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं उन पीड़ितों से मिलने के लिए विजयवर्गीय पहुंचे थे लेकिन अल्पसंख्यकों के ग्राम में उन्हे घेर लिया गया जिसके बाद काफी मुश्किल से विजयवर्गीय वहां से निकल सके।

You May Also Like

More From Author