किसानों के नाम सरकार की चिठ्ठी, हिरासत में प्रियंका, राष्ट्रपति से मिले राहुल

नई दिल्ली – नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन 29वें दिन भी जारी है। गुरुवार को सरकार ने किसानों को चिठ्ठी लिखकर बातचीत का न्यौता भेजा। केंन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसानों को 8 दिनों के अंदर लिखी यह तीसरी चिठ्ठी है। चिठ्ठी में किसानों से बात करने के लिए दिन और समय निर्धारित करने की अपील की गयी है।

आपको बता दें कि, बुधवार को किसानों ने सरकार के पिछले न्यौता को ठुकराते हुए कहा था कि ‘सरकार के प्रस्ताव में दम नहीं है, नया एजेंडा लाने के बाद ही हम बात करेंगे।
वहीं एक तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से किसानों के मसले में दखल देने की अपील की और 2 करोड़ किसानों द्वारा साइन किए गए ज्ञापन भी सौंपे।

Image

उधर, धारा 144 के बावजूद प्रियंका गांधी ने किसानों के समर्थन में मोर्चा खोल दिया। प्रशासन द्वारा ईजाजत नहीं होने के बावजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

इससे परे, उत्तरप्रदेश से आये “किसान सेना” के प्रतिनिधिमंडल ने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और कहा कि ये सभी बिल किसानों के हित में हैं, इन्हें वापस नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

Image

You May Also Like

More From Author