हैदराबाद एनकाउंटर केस में होगी जांच, 6 महिने में पूरी जांच करने के आदेश

नई दिल्ली – हैदराबाद के प्रियंका रेड्डी रेप और हत्या मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों का एनकाउंटर किया गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, वहीं अब सी जे आई ने जांच के आदेश दिए है जिसमें 6 महिने में रिपोर्ट सौपने के आदेश दिए गए। बता दें कि इस पूरे मामले की सुप्रीम कोटी की ही जुडीशियल कमेटी जांच करेगी, जो कि हैदराबाद में बैठकर जांच करेंगे।

याचिकाकर्ता ने एनकाउंटर की स्वतंत्र जांच, इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई की मांग की है। याचिकाकर्ता एडवोकेट जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि इस मामले में पुलिस ने 2014 की सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया।

रोहतगी की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को सच जानने का अधिकार है. कोर्ट ने कहा कि अगर आप पुलिस वालों के खिलाफ क्रिमिनल ट्रायल चलाते है तो हम कोई आदेश नहीं जारी करेंगे, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते तो हम जांच का आदेश देंगे.

You May Also Like

More From Author