हरिद्वार पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र सिंह, भारत माता आराधना यज्ञ और श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

हरिद्वार। उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर भारत माता जनहित ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा सम्मेलन के भारत माता आराधना यज्ञ में शिरकत की जिसके बाद सीएम, पंतद्वीप मैदान में ब्रह्मलीन जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने आयोजित भारत माता आराधना यज्ञ में पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ में आहुति दी। मुख्यमंत्री ने पुलवामा में शहीद हुए भारत वीर सपूतों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं भारत माता को पुष्प अर्पित किए। सीएम ने भारत माता मंदिर जनहित ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी सत्यमित्रानंद के इस प्रयास की तारीफ की और कहा कि उनकी सोच स्वामी विवेकानंद से मिलती। वही स्वामी सत्यमित्रानंद ने कहा कि भारत माता आराधना
यज्ञ देश के वीर शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी, यज्ञ से प्रज्वलित अग्नि से देश के सैनिकों को बल मिलेगा।

एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भूपतवाला स्थित पंतदीप मैदान पहुंचे जहाँ उन्होने ब्रह्मलीन जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम मे शामिल हुए एवं दिवंगत संत को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रधांजलि सभा मे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, योगगुरु बाबा रामदेव, स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज समेत कई बड़े साधु संत भी मौजूद रहे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हंसदेवाचार्य जी की मृत्यु को देश के लिए बड़ी क्षति बताया और कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने हमेशा आगे खड़े होकर हमारा मार्गदर्शन किया है, ऐसे समय मे उनका जाना जब राम मंदिर पर निर्णय आनेवाला है उनकी कमी खलेगी। वही साधु संतों ने राम मंदिर निर्माण के लिए उनकी लड़ाई जारी रखने की बात कही।

You May Also Like

More From Author