Adenovirus Alert : कोरोना के बाद आया नया वायरस, पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट !

Adenovirus Alert in West Bengal : कोरोना के बाद अब देश में एडिनोवायरस का खतरनाक बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से 2 साल तक के बच्चों को ज्यादा खतरा है. पश्चिम बंगाल में अलर्ट है, जिसके बाद 600 बाल रोग विशेषज्ञों के साथ 121 अस्पतालों में 5000 बेड तैयार किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई​ जिसमें इस खतरनाक वायरस (Adenovirus) से कैसे निपटा जाए इसको लेकर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई. एडिनोवायरस इन्फेक्शन एक वायरल बीमारी है, ये साीधा सांस की नली पर हमला करता है. अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (Center For Disease Control) के मुताबिक, एडिनोवायरस से किसी भी उम्र का व्यक्ति कभी भी संक्रमित हो सकता है. इससे संक्रमित होने पर कॉमन कोल्ड या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा बुखार भी आ सकत है. हालांकि इस वायरस से बचने के लिए समय समय पर हाथ धोना. आंख, नाक और मुंह को साफ हाथों से ही छूना चाहिए. फिलहाल एडिनोवायरस की कोई खास दवा या इलाज मौजूद नहीं है.

  • इस वायरस से 2 साल तक के बच्चों को ज्यादा खतरा
  • पश्चिम बंगाल में 600 बाल रोग विशेषज्ञों के साथ 121 अस्पतालों में 5000 बेड तैयार
  • ममता बनर्जी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई​
  • एडिनोवायरस इन्फेक्शन साीधा सांस नली पर हमला करता है
  • किसी भी उम्र का व्यक्ति कभी भी संक्रमित हो सकता है
  • कॉमन कोल्ड या फ्लू के साथ बुखार भी आ सकत है
  • समय समय पर हाथ धोना. आंख, नाक और मुंह को साफ हाथों से ही छूना चाहिए.

You May Also Like

More From Author